By अभिनय आकाश | Mar 26, 2025
कर्नाटक के बीजापुर शहर से भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बयानबाजी करने के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यतनाल ने अपनी ही उस वक्त की कर्नाटक सरकार को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए थे। उन्होंकहा था कि मुझे पता है कि किस नेता ने किस तरह से कितना पैसा कमाया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया।
अपनी सरकार पर लगाए ये आरोप
येदियुरप्पा कोविड-19 के दौरान 40,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। सरकार ने मात्र 45 रुपये के मास्क 485 रुपये में खरीदे हैं। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि उसने कोविड देखभाल केंद्रों के लिए 10,000 बिस्तर लिए हैं। बिस्तरों को किराए पर देने के लिए तय की गई दरें इतनी अधिक थीं कि एक की कीमत में दो बिस्तर खरीदे जा सकते थे। मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे। गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा।