BJP ने राजेन्द्र गुढ़ा को मोहरा बनाकर ये हाई वोल्टेज ड्रामा रचा: धर्मेंद्र राठौड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2023

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेद्र राठौड़ ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा उठाए गए कथित लाल डायरी प्रकरण पर पलटवार करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी षडयंत्र के तहत विधायक गुढ़ा को मोहरा बनाकर यह हाई वोल्टेज ड्रामा रचा गया है। गुढ़ा द्वारा कथित लाल डायरी का मुद्दा उठाए जाने के बाद राठौड़ ने इस बारे में बुधवार को एक बयान जारी किया।

उन्होंने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे से महज तीन दिन पहले राजेन्द्र गुढ़ा और भाजपा नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए है वह इस षडयंत्र का हिस्सा है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए। राठौड़ ने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया। इसी षड़यंत्र के तहत केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा कांग्रेस नेताओं, तमाम प्रतिष्ठानों एवं मुख्यमंत्री के भाई तक के घर पर छापा डाला गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेन्द्र गुढ़ा मेरे घर आये थे, पर कभी भी मुझसे उन्होंने किसी लाल डायरी की चर्चा नहीं की।’’

कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘मैं संभवत: हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं। आयकर विभाग के लोग मेरे घर से तीन डायरियां लेकर गए थे जिनमें ऐसी गांधी डायरियां थीं। ये उनके रिकार्ड में दर्ज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले लगभग साल भर से राजेन्द्र गुढा पार्टीलाइन से हटकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि ऐसा न करें परन्तु मैं तब समझ नहीं पाया कि अंदर ही अंदर क्या षडयंत्र चल रहा है और वह किन-किन कांग्रेस और भाजपा नेताओं के सपर्क में है।’’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में बोले PM Modi, किसान का परिश्रम मिट्टी से भी सोना निकाल देता है, आज उनके दुख-दर्द को समझने वाली सरकार

उन्होंने कहा, ‘‘आज आश्यर्चजनक रूप से राजेन्द्र गुढा की प्रशंसा कर रहे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कुछ दिन पूर्व गुढा को जब बिन पेंदी का लोटा कहा था तब भी मैने इनका बचाव किया था।’’ गुढ़ा को विधानसभा में कानून और व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार शाम को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उनके पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का कार्यभार था। गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी को लेकर हंगामा किया और धक्का-मुक्की एवं असहज दृश्यों के बाद उन्हें विधानसभा सत्र की शेष अवधि के लिए भी निलंबित कर दिया गया। गुढ़ा का दावा है कि इस डायरी में दो नंबरका लेनदेन दर्ज है।

प्रमुख खबरें

Tirumala Tirupati Devasthanam ने कहा- तिरूपति लड्डू प्रसादम की पवित्रता अब बेदाग बहाल, Amul ने कहा तिरूपति मंदिर को कभी सप्लाई नहीं किया घी

International Day of Peace 2024: दुनिया में अमनचैन, अयुद्ध एवं शांति का उजाला हो

International Day of Peace 2024: विश्व भर में शांति और अहिंसा का संदेश देता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024: विघ्नराज गणेश चतुर्थी व्रत से होता है सुख-समृद्धि का वास