भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा का दावा, नियंत्रण में है महंगाई

FacebookTwitterWhatsapp

By सत्य प्रकाश | Aug 19, 2021

भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा का दावा, नियंत्रण में है महंगाई

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की चुनावी आशीर्वाद यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने देश व प्रदेश में महंगाई को लेकर दावा किया है कि पिछले 3 माह से महंगाई की दरें कम हो रही है तो वहीं इस दौरान प्रदेश सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि 2012 में अपने पिता के कारण मुख्यमंत्री बने लेकिन 2017 व 19 में जनता ने सबक सिखाया है। 

इसे भी पढ़ें: अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बना रही योगी सरकार, राम नगरी में जलाए जाएंगे 7.50 लाख दीप 

दर्शन उत्तर प्रदेश में दीपक पेट्रोल गैस व अन्य चीजों की महंगाई को लेकर लगातार जनता के बीच प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जनता के बीच आशीर्वाद यात्रा अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य चीजों की महंगाई के सवाल पर कहा कि महंगाई नियंत्रण में है और लगातार जून से महंगाई की तरह भी कम हो रही है तो वहीं आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि जून में 13.66 और जुलाई में 12.4 पहुंचा वर्तमान में अगस्त में 11.00 प्रतिशत थोक महंगाई है। जबकि फुटकर महंगाई पिछले जुलाई माह में घटोत्तरी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: सपा-बसपा पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जुबानी हमला 

अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि 2012 में अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बदौलत मुख्यमंत्री बने लेकिन जब 2017 बाबुल ने इसमें कांग्रेस और बसपा के साथ चुनाव लड़े तो जनता ने सबक सिखाया। तुम ही दावा किया कि इस बार 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

प्रमुख खबरें

कौन हैं Satyanarayana Raju? आंध्र प्रीमियर लीग से चर्चा में आया था ये गेंदबाज

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, इशान किशन की शतकीय पारी

SRH vs RR: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की कुटाई कर दी, आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की