Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, आसानी से बना सकते AI इमेज

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 21, 2024

अगर आपको एआई इमेज बनाने के लिए कोई अन्य एप पर बनाना पड़ता है, तो अब इसकी जरुरत नहीं है। एआई इमेज बनाने के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी। अब आप Microsoft ने  Bing Image Creator के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब इसे बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। पिछले साल ही इसे लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी यह इतना लोकप्रिय नहीं है।

Bing Image Creator क्या है


पिछले साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने Bing Image Creator को लॉन्च किया गया था। इसकी मदद से एआई इमेज को जेनरेट किया जा सकता है। आप इसके इस्तेमाल से एआई फोटो बना सकते है। इसके लिए आपको Bing Image Creator में टेक्सेट प्रॉम्पट देना होगा यानी बताना होगा कि आप कैसी तस्वीर चाहिए। आपको बता दें कि, Bing Image Creator के जरिए इमेज बनाने के लिए DALL-E मॉडल का प्रयोग किया जाता है। इसको अब DALL-E 3 PR16 मॉडल का भी सपोर्ट मिलेगा। जिसके बाद स्पीड बढ़ेगी।


जानें क्या-क्या मिलेगा


Bing Image Creator के यूज से आपको नई डिजाइन मिलेगी। इसमें नेविगेशन टूल भी लॉन्च किए गए हैं। इतना ही नहीं, इसमें लाइट और डार्क मोड के लिए स्विचर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा अपडेट है कि आप Bing Image Creator को अब सीधे Edge ब्राइजर से प्रयोग कर सकते है। इसका नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

मुश्किल में फंसे रॉबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी के चलते अरेस्ट वारंट जारी

मुद्रास्फीति-वृद्धि का संतुलन बहाल करना हो प्राथमिकता: एमपीसी बैठक में Shaktikanta Das

Piyush Goyal का लॉजिस्टिक्स सुधार के लिए सरकारी मंचों के साथ उद्योग के एकीकरण का आह्वान

ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि की तरफ सफर में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका: G Kishan Reddy