By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2016
लॉस एंजिलिस। बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा 2016 बिलबोर्ड्स म्यूजिक पुरस्कार समारोह के रेड कार्पेट पर ‘गर्ल क्रश’ की गायिका मेघन ट्रेनर के साथ फोटो खिंचवाकर बहेद खुश हैं। प्रियंका ने अपनी और 22 वर्षीय ‘लिप्स आर मुविंग’ की गायिका की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की।
उन्होंने लिखा, ''महिलाओं में मेरा प्यार, मेगान ट्रेनर।'’ प्रियंका (33) ने यहां नीले रंग का बैकलेस गाउन पहना था। वहीं मेगान यहां बंद गले की तंग ड्रेस पहने नजर आई।