सुलतानपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार होमगार्ड की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित वैन की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बनकठवा निवासी होमगार्ड शिव शंकर द्विवेदी (52) ड्यूटी करके रविवार को बाइक से घर लौट रहे थे और बेदूपारा गांव के निकट पहुंचे ही थे, तभी लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने द्विवेदी को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिएभेजकर विधिक कार्रवाई की। शव परिजनों के सुपुर्द करने के बाद होमगार्ड विभाग में सहायक कमांडेंट सैयद हुसैन अब्बास अपने स्टॉफ के साथ द्विवेदी के घर पहुंचे।

अब्बास हुसैन ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर का जो भी योग्य व्यक्ति होगा, उसको विभाग से आश्रित कोटे के तहत नौकरी दी जाएगी तथा परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग