बिहार: सरकारी वकील को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

केंद्र सरकार के एक स्थायी वकील ने पाकिस्तान से एक फोन आने और उन्हें धमकी दिए जाने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अमरेंद्र कुमार अमर को सुबह 11.28 बजे पाकिस्तान में एक नंबर से व्हाट्सऐप पर फोन आया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें धमकाया और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए भी अपशब्द कहे। कुमार सिंह के करीबी हैं और भाजपा की खगड़िया जिला इकाई के प्रभारी भी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत कुमार के घर पहुंची। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में भी बात कर रहा था। उन्होंने बताया कि आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

स्विट्जरलैंड का मजा भारत में लेना हैं, तो इन 6 जगहों पर जरुर घूमने जाएं

इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया मोहम्मद शमी का विकल्प, कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

Shaurya Path: Israel-Lebanon, Russia-Ukraine, Pakistani ISI और CDS के बयान से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Famous Shiva Temples: सावन में जरूर करें उज्जैन के इन शिव मंदिरों के दर्शन, प्राप्त होगी भोलेनाथ की कृपा