बिहार: अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली और फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अभिनेत्री ने धमकी मिलने के बाद दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।दानापुर-एक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया, “अक्षरा सिंह की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने 11 नवंबर को दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आने की जानकारी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।”

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जारी है। भोजपुरी अभिनेत्री के पिता बिपिन सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उन्हें (अक्षरा) 11 नवंबर को दो अज्ञात नंबरों से फोन आया था और फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया, गाली दी और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यक्ति ने अक्षरा को दो दिनों के भीतर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने तुरंत स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई।”

बिपिन सिंह ने बताया, “दानापुर थाना की एक टीम बुधवार को हमारे घर आई और इस संबंध में अक्षरा से लिखित शिकायत ली।” इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?