Bigg Boss 13: वीकेंड के वार पर सलमान खान रश्मि देसाई को करेंगे घर से बेघर!

By रेनू तिवारी | Jan 04, 2020

बिग बॉ़स के घर में नया साल का पहला हफ्ता भी काफी लड़ाई-झगड़ो से भरा बीता। शनिवार को सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड करने पहुंचे। वीकेंड के वार का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें सलमान खान रश्मि देसाई को घर से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं। प्रोमो को देखने के बाद लोगों सवाल कर रहे हैं कि क्या इस बार रश्मि देसाई घर से बेघर होंगी?

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बताया, अपने पति के साथ फिल्म 83 में काम करने का अनुभव

कलर्स के सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का प्रोमो रिलीज किया गया हैं जिसमें सलमान खान आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। आसिम रियाज से सलमान खान कहते है कि आप इस समय बहुत ज्यादा इरिटेटिंग लग रहे हो। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगाते हुए कहते हैं कि सिद्धार्थ आपके मुंह से सबसे ज्यादा मां- बहन की गालिया निकलती हैं। वहीं रश्मि को लेकर सलमान खान कहते हैं कि आपको लग रहा है कि अपको शो गलत तरीके से दिखा रहा है तो मैं आपसे कहता हूं बिग बॉस गेट खोल रहे हैं और अभी यहां से बाहर जाओं। ये कहते हुए सलमान काफी गुस्से में थे। पिछले ऐपिसोड में रश्मि ने कहा था कि शो के कैमरा उनको गलत ढंग से जनता के सामने दिखा रहे हैं। इस बात को लेकर सलमान खान ने रश्मि को घर से बाहर जाने के लिए कहा हैं। अब क्या रश्मि घर से बाहर होती हैं या कोई और।

इसे भी पढ़ें: तानाजी के बाद एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे अजय देवगन, फिल्म ''भुज'' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

यहां देखें वीडियों- 

आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए है। मधुरिमा, विशाल, माहिरा, रश्मि देसाई, शैफाली बग्गा, शैफाली जरीवाला में से किसका सफर इस हफ्ते घर में खत्म होगा। पिछले हफ्ते घर से अरहान खान बेखर हुए थे।

 

प्रमुख खबरें

पीएम विश्वकर्मा कौशल श्रम सम्मान योजना के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र हैं? उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

सर्दी का मजा लेने अब ना जाएं पहाड़, Delhi का तापमान Shimla से भी हुआ कम

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का हो रहा तलाक! अब आई पूरी सच्चाई सामने

Lord Ganesha: शुभता और समृद्धि के देवता हैं भगवान गणेश