जम्मू-कश्मीर सेना को बड़ी कामयाबी, मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद

By अभिनय आकाश | Dec 03, 2024

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को मार गिराया, जो हाल ही में घाटी के गगनगीर और गांदरबल में नागरिकों की हत्याओं में शामिल था। दाचीगाम में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई अभी भी जारी है, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना संयुक्त अभियान चला रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर लिखा कि चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (एलईटी, श्रेणी ए) के रूप में हुई है। उक्त आतंकवादी गगनगीर, गांदरबल और कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था। ऊपरी इलाकों में ऑपरेशन जारी है। 

इसे भी पढ़ें: Terrorist Encounter| श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, रिपोर्ट में खुलासा

हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बढ़ा दिया है। इससे पहले 23 नवंबर को बारामूला पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में बारामूला जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।

इसे भी पढ़ें: Canada में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को जमानत, भारत प्रत्यर्पित करने को लेकर बने दबाव के बीच फैसला

अक्टूबर में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों से अधिक की हिंसा में निर्माण कर्मचारियों पर सबसे बड़े लक्षित हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मध्य में एक सुरंग का निर्माण कर रही। एक निजी कंपनी के शिविर पर रविवार रात लगभग 8.15 बजे स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गई। मरने वालों में मध्य कश्मीर के बडगाम के डॉ. शाहनवाज; पंजाब के गुरदासपुर से गुरमीत सिंह (30), बिहार से इंदर यादव (35); जम्मू के कठुआ से मोहन लाल (30) और जगतार सिंह (30); कश्मीर से फैयाज अहमद लोन (26) और जहूर अहमद लोन।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी