Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर मॉरिशस सरकार का बड़ा फैसला, हिंदू कर्मचारियों को दी खास छुट्टी

By रितिका कमठान | Jan 13, 2024

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में भव्य और ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाना है। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए मॉरीशस सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है। मॉरीशस सरकार ने इस दिन अवकाश की घोषणा की है। देश की सरकार ने मॉरीशस में काम करने वाले हिंदुओं के लिए 22 जनवरी को दो घंटे की छुट्टी की घोषणा की है।

 

इन दो घंटों के दौरान हिंदू धर्म के लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित आयोजनों में शिरकत कर सकेंगे। इस संबंध में मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ की अगुवाई में मॉरिशस कैबिनेट ने 11 जनवरी को आधिकारिक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि मॉरिशस कैबिनेट ने 22 जनवरी 2024 को दोपहर दो बजे से, दो घंटे तक खास छुट्टी देने का फैसला किया है। ये ब्रेक हिंदू धर्म मानने वाले सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा। बता दें कि हिंदू सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने मॉरिशस सरकार से अनुरोध किया था कि कर्मचारियों को इस दिन छुट्टी दी जाए।

 

इस संबंध में मॉरिशस सनातन धर्म टेंपल्स फेडरेशन ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को पत्र लिख मांगी की थी कि ये दिन हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। ऐसे में 22 जनवरी को हिंदू धर्म के लोगों को समारोह का प्रसारण देखने के लिए दो घंटे का ब्रेक दिया जाना चाहिए। सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को मान लिया है। इस संबंध में सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में राम मंदिर का उद्घाटन ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि ये अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है। 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के गर्भग्रह में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से कई अनुष्ठान शुरू होंगे।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान