Baba Siddique murder Case में पुलिस का बड़ा एक्शन, पुणे से एक और संदिग्ध को पकड़ा

By अभिनय आकाश | Nov 06, 2024

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जघन्य हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 23 साल के गौरव अपुने के रूप में हुई है, जिस पर आरोप है कि उसे एनसीपी नेता की हत्या के लिए बनाई जा रही पूरी योजना की जानकारी थी। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ लगाए गए एक और महत्वपूर्ण आरोप में यह भी शामिल है कि उसने अन्य फरार आरोपियों को प्रशिक्षण और हथियार चलाने में मदद की। 

इसे भी पढ़ें: Political Party: जनता की नजरों में कौन 'असली शिवसेना', जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकर

 बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्ली पुलिस ने संदेश प्राप्त होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने बांद्रा (पश्चिम) स्थित ब्लू फेम अपार्टमेंट निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया। यह एक पॉश इलाका है जहां सलमान खान भी रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुस्तफा के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) एकत्र किया जिससे संदेश भेजा गया था और मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की। 

इसे भी पढ़ें: Political Party: जानिए शरद पवार की NCP की पूरी कहानी, कभी सत्ता के लिए की थी बगावत

उन्होंने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपी को बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा ने यातायात पुलिस को भेजे संदेश में कहा कि यह एक मजाक नहीं है बाबा सिद्दीकी को कैसे खत्म किया गया, अगला निशाना जीशान सिद्दीकी है और सलमान खान को भी सेम (उसी तरह) तरह से गोली मार दी जाएगी। सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दो करोड़ रुपये देने बोलो अगर जान बचाना है तो उसको मजाक में मत लेना यह कोई जोक है 31 अक्टूबर के दिन पता चल जाएगा। 

प्रमुख खबरें

रिलायंस जियो ने सरकार पर बनाया दबाव, सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर रख दी ये मांग

Donald Trump की जीत से क्या चिढ़ गया चीन? दिया कुछ इस अंदाज में रिएक्शन

2025 का साल रहने वाला है दोनों नेताओं के लिए खास, भारत करेगा QUAD की मेजबानी, ट्रंप करेंगे अमेरिका का प्रतिनिधित्व

Travel Tips: भोपालवासी अब परिवार के साथ कर सकेंगे तीर्थ यात्रा, IRCTC ने निकाला खास टूर पैकेज