Travel Tips: भोपालवासी अब परिवार के साथ कर सकेंगे तीर्थ यात्रा, IRCTC ने निकाला खास टूर पैकेज

By अनन्या मिश्रा | Nov 06, 2024

अगर आप अपने परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप भारतीय रेलवे की तरफ से शुरू की गई टूर पैकेज से यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि IRCTC यात्रियों की सुविधा के लिए अब टूर पैकेज लेकर आता है। यह आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने में सहायता करता है। इस बार यह टूर पैकेज भोपाल वालों के लिए है। अगर आप परिवार के साथ भोपाल से बालाजी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए है। इस दौरान आपको बालाजी के दर्शन के अलावा अन्य जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा।


इस टूर पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको होटल से लेकर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से होटल तक जाने के लिए परिवहन साधन की भी जरूरत नहीं होगी। क्योंकि यह सारी सुविधाएं भारतीय रेलवे आपको इस पैकेज में देगा। तो आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में...

इसे भी पढ़ें: परिवार संग घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत की सबसे बेहतरीन इन 5 जगहों पर फैमिली के साथ जाएं, मजेदार रहेगी ट्रिप


टूर पैकेज

इस टूर पैकेज की शुरुआत भोपाल के साथ उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, इंदौर, देवास, संत हिरदाराम नगर, बैतूल और नागपुर से भी हो रही है। ऐसे में आप इन जगहों से भी यात्रा की शुरूआत कर सकते हैं।


यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है।


इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आप 16 दिसंबर तक टिकट बुक कर सकते हैं।


इस दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।


इस टूर पैकेज का नाम DAKSHIN DARSHAN YATRA (दक्षिण दर्शन यात्रा) है।


आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टूर पैकेज का नाम डालकर यात्रा से जुड़ी सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।


इस टूर पैकेज में आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम आदि घूमने का मौका मिलेगा।


इस टूर पैकेज का कोड WZBG 28A है।


पैकेज फीस

इसमें आपको थर्ड कोच में टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है।

वहीं अगर आप स्लीपर कोच में टिकट बुक करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 18,000 रुपए देना होगा।

3AC में टिकट बुक करने पर प्रति व्यक्ति 29,500 रुपए देना होगा।

2AC में टिकट बुक करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39,000 रुपए है।

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाओं को पढ़ने के बाद ही टिकट बुक कराएं।


पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

स्लीपर कोच में नॉन एसी स्लीपर ट्रेन यात्रा करने का मौका मिलेगा। ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, नॉन एसी होटल रूम, नॉन एसी होटलों में ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग आधार पर रुकना और घूमने के लिए नॉन एसी परिवहन साधन मिलेगा।


थर्ड एसी में ट्रेन पैजेक टिकल बुक करने पर आपको ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग आधार पर एसी बजट होटलों में रुकना, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन और घूमने के लिए नॉन एसी परिवहन साधन मिलेगा।


सेकेंड एसी पैकेज बुक करने पर ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग आधार पर एसी बजट होटलों में स्टे, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन के साथ एसी परिवहन साधन घूमने के लिए मिलेगा।


पैकेज फीस में ही आपको ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड शाकाहारी भोजन नाश्ता, दोपहर का भोजन और डिनर मिलेगा।


घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।


टूर एस्कॉर्ट और हर कोच के लिए ट्रेन में सुरक्षा कर्मचारी मिलेगा।


प्रति व्यक्ति को प्रति दिन 2 लीटर पानी की बोतल दी जाएगी।


यात्रियों को यात्री बीमा की सुविधा भी मिलेगी।


भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

अगले हफ्ते खुलेंगे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल? प्रदूषण के बीच क्या बड़ा अपडेट आया

महाराष्ट्र-झारखंड में सियासी सूझबूझ मस्त, अहंकार पस्त

Assam By-election Result 2024: असम उपचुनाव में सभी 5 सीटों पर NDA की जीत, CM सरमा ने ट्वीट कर जानें क्या कहा

बीजेपी की हार मेरे लिए बेहद दुखद, झारखंड के चुनावी नतीजों पर छलका हिमंत बिस्वा सरमा का दर्द