हैती के पास नहीं है पर्याप्त सुरक्षाबल, जो बाइडेन ने कहा- अमेरिकी सैनिकों को भेजने का विचार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हैती के राष्ट्रपति की पिछले सप्ताह हत्या के बाद देश में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, हालांकि उन्होंने देश को स्थिर करने के लिए वहां अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना से इनकार किया। हैती की अंतरिम सरकार ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से उसकी प्रमुख बुनियादी संरचनाओं की रक्षा के लिए सैनिकों को तैनात करने का अनुरोध किया था। बाइडन ने ऐसे समय में इस आग्रह को स्वीकार नहीं करने का संकेत दिया था जिस समय वह अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, तीन हफ्तों में दोगुना हुए मामले 

बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम केवल अमेरिकी नौसैनिकों को हमारे दूतावास में भेज रहे हैं। अमेरिकी बलों को हैती भेजने का विचार एजेंडे में नहीं है।’’ हैती के चुनाव मंत्री मैथियास पियरे ने सैन्य सहायता के अपनी सरकार के अनुरोध का बचाव करते हुए शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि स्थानीय पुलिस बल कमजोर हैं और उसके पास संसाधनों की कमी है।

प्रमुख खबरें

कब तक पूरा हो जाएगा Ram Mandir का निर्माण कार्य? नृपेंद्र मिश्रा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

Shaurya Path: Germany, Pakistan-Bangladesh Relation, Russia-Ukraine War और US-China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी

Prabhasakshi Exclusive: Ukraine का NATO में शामिल होने का सपना क्या कभी पूरा हो पायेगा?