बाइडन के स्वास्थ्य में सुधार, कोविड के चलते गले में अब भी खराश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022

वाशिंगटन| कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य में अब ‘‘काफी सुधार’’है। हालांकि, संक्रमण के चलते उनके गले में अब भी खराश है। व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने अपने नवीनतम नोट में लिखा, ‘‘राष्ट्रपति के उपचार में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नजर आ रहे हैं।’’

बाइडन वायरस रोधी दवा पाक्सलोविड ले रहे हैं, जो गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना को कम करने में मदद करता है। ओ कोन्नोर ने लिखा है कि बाइडन के गले में अब भी खराश है, हालांकि खांसी-जुकाम और शरीर में दर्द सहित अन्य लक्षण काफी कम हो गए हैं।

व्हाइट हाउस के कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने टेलीविजन चैनल सीबीएस पर ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह बीए.5 स्वरूप है...लेकिन मेरा मानना है कि टीका और दवा का कारण वह (बाइडन) अभी ठीक महसूस कर रहे हैं।’’

झा ने कहा, ‘‘मैंने उनके चिकित्सकों की टीम के साथ कल रात उनके स्वास्थ्य की जांच की। वह (बाइडन) अब ठीक महसूस कर रहे हैं।’’ बीए.5 ओमीक्रोन का उपस्वरूप है जो पिछले साल सामने आया था।

माना जाता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के लिए यही उपस्वरूप जिम्मेदार है। बाइडन के बृहस्पतिवार सुबह संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। तब से वह व्हाइट हाउस में पृथक-वास में हैं।

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति को संक्रमण के लक्षण हल्के हैं क्योंकि उन्होंने टीके की चार खुराक ली थीं और संक्रमित होने के बाद उन्होंने एंटीवायरल दवा पाक्सलोविड ली।

झा ने वादा किया कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी मुहैया कराता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि उनके राष्ट्रपति अब कैसे हैं।’’

बाइडन के प्रेस सचिव ने कहा है कि राष्ट्रपति के वरिष्ठ कर्मचारियों और संसद के कम से कम एक सदस्य सहित 17 लोग, बाइडन के निकट संपर्क में थे। झा ने फॉक्स न्यूज संडे पर कहा, अब तक किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ Odisha Parv Samaroh 2024, पीएम मोदी ने की शिरकत

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात

Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की