बाइडन और जेलेंस्की अमेरिका और यूक्रेन के बीच सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2024

राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बृहस्पतिवार को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जब मिलेंगे तो अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई।

‘एयर फोर्स वन’ अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए तैयार किया गया एक विशेष विमान है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पत्रकारों से कहा कि इस समझौते का उद्देश्य रूस को यह संकेत देना है कि अमेरिका यूक्रेन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत अमेरिकी सैनिक रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा के लिए नहीं जाएंगे। सुलिवन ने कहा, हम यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता है। हम उनके साथ खड़े हैं और हम उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, यह समझौता हमारे संकल्प को दर्शाएगा। सुलिवन ने इस समझौते को यूक्रेन को नाटो गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के वास्ते एक “सेतु” बताया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल