भूरिया ने कहा कि मैंने बस यही पूछा था कि वीएचपी और भाजपा यह बताए कि उस समय जो पैसे एकत्रित हुए थे, वह कहां है और उस समय कितना रुपया एकत्रित हुआ था। यह देश की जनता को जानने का हक है। वहीं, भूरिया का बयान सामने आने के बाद भाजपा विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा पार्टी के पक्ष में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सारा डोनेशन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो रहा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक के इस बयान पर भाजपा नेता और मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है और बयान को शर्मनाक बताया है। मंत्री विश्वास सारंग ने भूरिया के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भूरिया और कांग्रेस राम के नाम को बदनाम कर रही है। भूरिया का बयान उनका चरित्र बता रहा है। भाजपा कार्यकर्ता चंदा वसूली नहीं कार सेवा कर रहे हैं।