भगवंत मान ने दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की, शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे आमंत्रित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

नयी दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत के एक दिन बाद, उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। मान आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मान की केजरीवाल से यह पहली मुलाकात है। ‘आप’ नेता राघव चड्ढा भी बैठक में मौजूद थे। आप ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की जीत पर राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि

मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले संगरूर में पत्रकारों से बात करते हुए मान ने कहा था कि वह पंजाब चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए केजरीवाल से मिलेंगे। मान ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा। पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, ‘‘लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ