बेस्ट सेल्फी के लिए ये हैं बेहतरीन कैमरे से लैस स्मार्ट फोन

By मिथिलेश कुमार सिंह | Mar 23, 2020

आज के समय में जब भी कोई फोन खरीदने जाता है तो सबसे पहले उसका ध्यान फोन के कैमरे पर ही जाता है। उससे भी अधिक फ्रंट यानि की सेल्फी कैमरे पर लोगों का फोकस कहीं ज्यादा रहता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फोन मॉडल्स के बारे में बताएँगे जिनमें जबरदस्त सेल्फी कैमरे दिए गए हैं।


Xiaomi Mi CC9 Pro

अगर आप बेस्ट सेल्फी फोन की तलाश में हैं तो शाओमी Mi CC9 प्रो के बारे में जरूर जान लें। यह फोन बेस्ट सेल्फी के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह पहला ऐसा फोन भी है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन में पेंटा कैमरे का सेटअप भी लगाया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो, 5 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल ज़ूम और 20 मेगापिक्सल के अल्ट्रावॉइड के साथ-साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस दिया गया है।


साथ ही इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: Mi 10 भारत में 31 मार्च को होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स

अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह डिवाइस स्नैप ड्रैगन 730 जी पर चलता है तथा इसमें 5260 एमएएच की बैटरी का बैकअप दिया गया है। 6 जीबी और 8GB रैम व 128GB और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ यह फोन उपलब्ध है। अमेज़न पर फोन की कीमत है- Rs. 42,999/


Samsung Galaxy A71

सैमसंग गैलेक्सी A71 में सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। इसके साथ ही इस फोन में 64 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल क्‍वॉड कैमरे का सेटअप दिया गया है।  6.7 इंच की स्क्रीन के साथ यह फोन एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें स्‍नैपड्रैगन 730 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है।128GB का स्टोरेज तथा 8GB का रैम इस फोन की दूसरी खासियत है। वहीं नॉन-रिमूवेवल लिओन 4500 mAh की बैटरी भी इस फोन में दी गई है। अमेज़न पर इस फोन की कीमत है - Rs. 29,999/


OPPO Reno3 Pro

बेस्ट सेल्फी कैमरे की लिस्ट में ओप्पो रेनो 3 प्रो भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है। चूंकि इस फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन सेल्फी खींचने के लिए मशहूर है। इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा यह एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इस फोन में 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरे की बात करें तो 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल क्‍वॉड कैमरे के साथ में एलईडी फ्लैश दिया गया है। 

अमेज़न पर इस फोन की कीमत है - Rs. 29,990/ 

 

इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy M21 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo V15 Pro

विवो के फोन में भी वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेने में सहायता करता है। साथ ही पॉप-अप कैमरा, फेस अनलॉक और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी इस फोन में दिया गया है। वहीं इस फोन में प्राइमरी कैमरों का 3 सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मिलियन क्वॉड पिक्सल सेंसर + 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल + 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। फोन में स्क्रीन की बात करें तो विवो 15 प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। यह फोन स्नैपड्रगन 675 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। अमेज़न पर इस फोन की कीमत है - Rs.19,990/


Lenovo Z6 Pro

लेनोवो के इस खूबसूरत फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा इसके प्राइमरी कैमरों में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 8 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेडिकेटेड विडियो कैमरा इस फोन में उपलब्ध है। 

6.3 इंच की स्क्रीन इस फोन में दी गयी है। साथ ही यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर पर चलता है तथा इसमें 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। फोन में 4000mAh की बैटरी बैकअप है। अमेज़न पर इस फोन की कीमत है - Rs. 21,500/ 

 

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr (2019) भारत में हुआ लॉन्च, फोल्डेबल फोन में हैं ये शानदार फीचर्स

Redmi Y3

सेल्फी दीवानों के लिए रेडमी का Y3 भी बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें भी आपको 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं इस फोन की खासियत यह है कि यह लो लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी करने में सक्षम है और रात के समय में भी आप अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। प्राइमरी कैमरे की बात करें तो 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे के सेटअप के साथ यह फोन आ रहा है। इस फोन में 6.2 इंच का स्क्रीन दिया गया है और क्वालकॉम स्नैपड्रगन 632 प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। अमेज़न पर इस फोन की कीमत है - Rs. 9,999/


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा