वर्ष 2017 जैसा भी रहा हो सभी के लिए कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें छोड़ कर जा रहा है। आइए इस वर्ष को खुशी खुशी अलविदा कहें और नये साल का स्वागत नाचते गाते हुए करें। यदि आप दिल्ली-एनसीआर में हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि न्यू ईयर की पार्टी कहां कहां आयोजित की जा रही हैं और आप कितना खर्च कर उनमें शामिल हो सकते हैं। तो आइए फटाफट डालते हैं एक नजर-
इस पार्टी में आपको शानदार फूड के साथ ही ड्रिन्क मिलेंगे और म्यूजिक तो जानदार रहेगा ही। अगर आप म्यूजिक लवर और पार्टी एनिमल हैं तो इस पार्टी में जरूर आएं। यह शाम को 6 बजे से शुरू होगी और इसमें सिल्वर जोन के टिकट 825 रुपए, गोल्ड जोन के टिकट 1414 रुपए तथा प्लेटिनम जोन के टिकट 1887 रुपए में उपलब्ध हैं। इसके अलावा वीआईपी टेबल्स के टिकट 11 हजार रुपए में मिल रहे हैं।
2. बेस्ट न्यू ईयर पार्टी 2018 Country Inn & Suites by Carlson, गुरुग्राम में होने वाली है।
गुरुग्राम के मशहूर और लक्जरी होटल्स में से एक इस होटल में न्यू ईयर पर थीम पार्टी आयोजित की जा रही है। यहाँ एक रात रुकने के लिए पैकेज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां 31 दिसंबर को शाम 7.30 से पार्टी शुरू होगी। एक रात यदि यहाँ रुकना चाहते हैं तो कपल का टिकट 12,499 रुपए है और यदि रुकना नहीं चाहते हैं तो 2250 रुपए का खर्च आयेगा।
3. DJ Rohyth के साथ करें न्यू ईयर 2018 का स्वागत, The Bottle Yard, साकेत में
इस बार डीजे रोहिथ आपके लिए बेस्ट म्यूजिक लेकर आये हैं जो नये साल के स्वागत समारोह का उत्साह और बढ़ा देगा। यहाँ की पार्टियां काफी मशहूर रहती हैं और इस बार तो पैकेजस भी काफी आकर्षक हैं। यहाँ पार्टी रात 8 बजे से शुरू होगी। यहां इम्पोर्टेड लिकर और स्नैक्स के साथ कपल के लिए 7000 रुपए का खर्च आयेगा और सिर्फ स्नैक्स के साथ पार्टी का खर्च 2500 रुपए से शुरू है।
4. Funky Boyz Band और सिंगर सोनाली के साथ मनाएं नया साल, The Leela, East Delhi में
पूर्वी दिल्ली स्थित द लीला में नये साल के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। यहां होटल के ग्रांड सेफायर बॉलरूम में म्यूजिक नाइट आयोजित की गयी है जिसमें शानदार फूड भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए मशहूर Funky Boyz Banda, और सिंगर सोनाली अजय बहुगुणा तथा प्रियंका भल्ला मौजूद रहेंगी। यहाँ पार्टी रात 8 बजे शुरू होगी और यहां 2500 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक के पैकेज उपलब्ध हैं।
5. सबसे हटकर न्यू ईयर पार्टी- Irvin + Triangle Edge & Special Acts at The Lalit, क्नॉट प्लेस में
यदि आप EDM के बहुत बड़े प्रशंसक हैं तो द ललित में होने वाली न्यू ईयर पार्टी में शामिल होइये। यहाँ पार्टी रात 10 बजे शुरू होगी। यहाँ का खर्च 7 हजार रुपए से शुरू हो जाता है। नये साल के स्वागत के लिए होटल ने खास इंतजाम किये हैं जिसमें लजीज फूड के अलावा और भी बहुत कुछ है।
इसके अलावा हयात रिजेंसी गुरुग्राम में, सेवन सीज होटल नयी दिल्ली में, विवांता- ताज एंबेसेडर नई दिल्ली में, रेडिसन ब्लू होटल फरीदाबाद में, द रॉयल प्लाजा दिल्ली में, प्लेब्वॉय क्लब दिल्ली में, द रॉयल प्लाजा होटल दिल्ली में, रेडिसन ब्लू प्लाजा दिल्ली एअरपोर्ट, कंट्री इन एंड सूटस गाजियाबाद में, रेडिसन ब्लू कौशाम्बी में, होटल ली मेरेडियन दिल्ली में, लॉर्ड आफ द ड्रिन्क्स दिल्ली में और मास्टर ऑफ माल्टस दिल्ली में आयोजित की जा रही न्यू ईयर पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। इन पार्टियों में शामिल होने के लिए आप बुकमाईशो से टिकट बुक करा सकते हैं। उक्त सभी जगह पार्टी में शामिल होने का खर्च 5 से 7 हजार रुपए से शुरू है।
-शुभा दुबे