हनुमान जयंती से पहले बंगाल सरकार करेगी 3 शहरों में केंद्रीय बलों की तैनाती

By अभिनय आकाश | Apr 05, 2023

पश्चिम बंगाल सरकार ने हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। सीआरपीएफ के जवानों को गुरुवार को कोलकाता, चंदननगर और बैरकपुर में तैनात किया जाएगा। यह कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को हनुमान जयंती समारोह के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में बंगाल पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की मांग करने का निर्देश देने के बाद आया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोले दिलीप घोष, ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी भूल गई हैं

अदालत का आदेश रामनवमी समारोह के दौरान और उसके बाद बंगाल के कई जिलों में भड़की झड़पों की पृष्ठभूमि में आया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से हनुमान जयंती त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया। ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ''कल हनुमान जयंती है। उन्होंने कहा, "धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है, उत्सव सभी के लिए हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम