बरेली के जिला अस्पताल के कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2024

बरेली जिला अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट ने इज्जतनगर इलाके में अपने बंद पड़े मकान में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, थाना इज्जतनगर क्षेत्र के डेलापीर कैलाशपुरम कॉलोनी निवासी नीरज वाल्मीकि (49) ने शुक्रवार रात छत के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि नीरज वाल्मीकि जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था। पुलिस के अनुसार, नीरज कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान था और कैलाशपुरम में अपने बंद पड़े मकान में रह रहा था।

प्रमुख खबरें

Mohan Yadav ने फ्रांस के महावाणिज्य दूत के साथ मध्यप्रदेश में व्यापार, पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की

IND vs NZ: वॉशिंगटन का पुणे में कारनामा, 11 विकेट लेते ही स्पेशल क्लब में हुए शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखी चिट्ठी, बोलीं- लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों के लिए लड़ना मेरे जीवन का केंद्र

हरियाणा में धान का हर दाना एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित करें अधिकारी: Chief Minister, Saini