बैंक ऑफ बड़ौदा का दूसरी तिमाही के मुनाफा में बड़ी उछाल, 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2022

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,088 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

बीओबी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 20,270.74 करोड़ रुपये थी। इसकी शुद्ध ब्याज आय भी 34.5 फीसदी बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 5.31 फीसदी रह गईं जो एक साल पहले समान अवधि में 8.11 फीसदी थी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.83 फीसदी से घटकर 1.16 फीसदी रह गया। इसकी वजह से फंसे कर्ज और आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रावधान समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1,627.46 करोड़ रुपये रह गया।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात बढ़ने से बेंगलुरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या कोविड पहले के स्तर पर

पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 2,753.59 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.33 फीसदी और पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.55 फीसदी से घटकर 15.25 फीसदी रह गया। समेकित आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ एक साल पहले की सितंबर तिमाही के 2,168 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 3,400 करोड़ रुपये हो गया है।

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy Trailer । मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है तब्बू, ट्रेलर में अभिनेत्री की झलक देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?