ED Raid| बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में ED ने हरियाणा कांग्रेस विधायक Rao Dan Singh व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की

By रितिका कमठान | Jul 18, 2024

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को हरियाणा के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी एक धातु निर्माण कंपनी और उसके प्रमोटरों के ठिकानों पर हुई है। यह छापेमारी कथित तौर पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत की गई है। 

 

केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम कार्यालय द्वारा हरियाणा के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम, दिल्ली और जमशेदपुर सहित लगभग 15 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इसमें महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के 65 वर्षीय विधायक, उनके बेटे अक्षत सिंह, कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और इसके प्रमोटरों मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के परिसर शामिल हैं।

 

कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है और सीबीआई ने 2022 में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से ऋण लिया था, लेकिन उसे कभी वापस नहीं किया और बाद में इस धनराशि को बट्टे खाते में डाल दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग