बांग्लादेश की ‘हिल्सा मछली’ मंगलवार तक पहुंचेगी बंगाल, 2450 टन के निर्यात की मिली अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2022

प. बंगाल की पसंदीदा ‘हिल्सा मछली’ कोलकाता के बाजारों में एक या दो दिन में पहुंच सकती है। यह इस सीजन की पहली खेप है इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार दी है। बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा त्योहार से पहले 2,450 टन हिल्सा मछली के निर्यात की अनुमति दे दी है।

मछली आयातक संघ के सचिव सैयद अनवर मकसूद ने पीटीआई-से कहा, ‘‘बांग्लादेश ने चालू सीजन के लिए कल हिल्सा के निर्यात की अनुमति दी है। पहली खेप के एक या दो दिन में स्थानीय बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है।’’

वहीं, बेनापोल सीएंडएफ एजेंट्स स्टाफ एसोसिएशन के सचिव साजिदुर रहमान ने भी कहा कि इसके सोमवार या मंगलवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘पहली खेप में 50 से 100 टन माल यानी हिल्सा मछली हो सकती है।’’

बांग्लादेश प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं आयी कोई प्रतिक्रिया 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा में व्यस्त हैं, जिसके कारण हिल्सा के कारोबार को लेकर बंग्लादेश उच्चायोग की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। मकसूद ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने पिछले साल भारत को कुल 4,600 टन हिल्सा निर्यात करने की अनुमति थी। लेकिन केवल एक पखवाड़े की सुविधा के चलते सिर्फ 1,200 टन का ही आयात किया जा सका। मकसूद के अनुसार, शुरुआत में एक किलो हिल्सा मछली की कीमत लगभग 1,200 रुपये प्रति किलो होती है।

प्रमुख खबरें

UPPSC PCS Exam Date| प्रीलिम्स को लेकर आया बड़ा फैसला, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

Prabhasakshi Newsroom | तबाही के मूड में Kim Jong Un, खतरनाक Drone बनाने के दिए आदेश, आखिर क्या है North Korea का प्लान?

Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया, नहीं मिली थी उड़ने के लिए एटीसी की मंजूरी

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे