बांग्लादेश की ‘हिल्सा मछली’ मंगलवार तक पहुंचेगी बंगाल, 2450 टन के निर्यात की मिली अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2022

प. बंगाल की पसंदीदा ‘हिल्सा मछली’ कोलकाता के बाजारों में एक या दो दिन में पहुंच सकती है। यह इस सीजन की पहली खेप है इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार दी है। बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा त्योहार से पहले 2,450 टन हिल्सा मछली के निर्यात की अनुमति दे दी है।

मछली आयातक संघ के सचिव सैयद अनवर मकसूद ने पीटीआई-से कहा, ‘‘बांग्लादेश ने चालू सीजन के लिए कल हिल्सा के निर्यात की अनुमति दी है। पहली खेप के एक या दो दिन में स्थानीय बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है।’’

वहीं, बेनापोल सीएंडएफ एजेंट्स स्टाफ एसोसिएशन के सचिव साजिदुर रहमान ने भी कहा कि इसके सोमवार या मंगलवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘पहली खेप में 50 से 100 टन माल यानी हिल्सा मछली हो सकती है।’’

बांग्लादेश प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं आयी कोई प्रतिक्रिया 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा में व्यस्त हैं, जिसके कारण हिल्सा के कारोबार को लेकर बंग्लादेश उच्चायोग की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। मकसूद ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने पिछले साल भारत को कुल 4,600 टन हिल्सा निर्यात करने की अनुमति थी। लेकिन केवल एक पखवाड़े की सुविधा के चलते सिर्फ 1,200 टन का ही आयात किया जा सका। मकसूद के अनुसार, शुरुआत में एक किलो हिल्सा मछली की कीमत लगभग 1,200 रुपये प्रति किलो होती है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद भगदड़ पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेंगे अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 निर्माता

गुजरात के अधिकारी बनकर अहमदाबाद के घर खरीदारों से 3 करोड़ ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं