चीन में आईफोन पर पाबंदी लगने से एप्पल का बाजार पूंजीकरण 200 अरब डॉलर घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2023

अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का बाजार पूंजीकरण करीब 200 अरब डॉलर घट गया है। इस सप्ताह कई मीडिया संस्थानों ने आईफोन विनिर्माता एप्पल को चीन द्वारा अलग-थलग किए जाने की खबर भी दी है। चीन सरकार के अपने कर्मचारियों को आईफोन के इस्तेमाल से रोके जाने की खबरें आने से एप्पल के शेयरों में बृहस्पतिवार को तीन प्रतिशत की गिरावट आई। इसके शेयरों में सप्ताह भर में पांच प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। ब्रिटेन के निवेश मंच ‘इंटरैक्टिव इन्वेस्टर’ में निवेश प्रमुख विक्टोरिया स्कोलर ने कहा, ‘‘चीन अब अमेरिकी प्रौद्योगिकी पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है, लेकिन यह (रोक) एप्पल के लिए बड़ी चुनौती है।

चीन उसका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है और उसके राजस्व का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा वहीं से आता है।’’ एप्पल से इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने आईफोन के इस्तेमाल पर रोक के बारे में पूछे गए सवाल का सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल इतना कहा, ‘‘ किसी भी देश के उत्पादों तथा सेवाओं का चीन के बाजार में स्वागत है, जब तक वे चीन के कानूनों तथा विनियमों का अनुपालन करते हैं। ’’

अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही कायम तनाव पिछले महीने उस समय और बढ़ गया था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन में अमेरिकी उच्च प्रौद्योगिकी के निवेश पर पाबंदियां लगाने और उन्हें नियमों के दायरे में लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। आईफोन पर कथित प्रतिबंध की खबर ऐसे समय में आई है, जब एप्पल 12 सितंबर को अपने इस फोन का नवीनतम संस्करण जारी करने की तैयारी में है। उसके आईफोन-15 का अनावरण करने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: महिला ने पांच वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

बीएमसी धन जुटाने के लिए तीन भूखंड नीलामी कर रही है : आदित्य ठाकरे

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय