Balasore Train Accident: भुवनेश्वर नगर निगम मंगलवार को 28 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023

ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेन के टकराने की दुर्घटना के चार माह बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने 28 अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी। बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ट्रेन हादसे में मारे गए जिन लोगों के शवों की पहचान नहीं हो सकी, उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है।

शवों को सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में निगम को सौंपा जाएगा और हम मंगलवार को दाह संस्कार करने की योजना बना रहे हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा खुर्दा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शवों का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किए जाने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद ही बीएमसी ने प्रक्रिया शुरू की।

इस साल जून में हुई दुर्घटना के बाद से शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में रखा गया था। बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दो जून को तीन ट्रेनों की टक्कर होने से कम से कम 297 लोगों की जान चली गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान