Badrinath Dham के खुले कपाट, नाचते-गाते नजर आए भक्त, Uttarakhand में शुरू हुई Char Dham Yatra

By एकता | Apr 27, 2023

केदारनाथ धाम के बाद 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरू भी हो गयी है। 27 अप्रैल की सुबह 7:10 बजे धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। धाम खोलने की प्रक्रिया सुबह 4 बजे ही शुरू हो गयी थी। कुबेर जी, श्री उद्वव जी एवं गाडू घडा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाए गए। इसके बाद मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। पिछले साल की तरह इस बार भी मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गयी। विधि-विधान से पूजा के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए।

 

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Dham के कपाट खुले, पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम से हुई


कपाटोद्घाटन के अवसर पर करीब 20 हजार श्रद्वालु बद्रिनाथ के दर्शन करने के लिए धाम में मौजूद थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के खोले जाने के बाद आईटीबीपी बैंड और गढ़वाल स्काउट्स ने प्रस्तुति दी। आईटीबीपी बैंड और गढ़वाल स्काउट्स की धून पर श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के अनुरूप तीर्थ यात्रियों के स्वागत में उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

प्रमुख खबरें

Salman Khan Threat| 5 करोड़ रुपये दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा : फिर मिली सलमान को धमकी

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष

राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत; कुल AQI गिरकर 293 पर पहुंचा