आयुर्वेद छात्र संगठन की माँग सीएचओ भर्ती में आयुष चिकित्सकों को करें सम्मलित

By दिनेश शुक्ल | Dec 15, 2020

भोपाल। आयुर्वेद छात्र संगठन द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 3800 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में आयुष चिकित्सकों को सम्मलित करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया। आयुर्वेद छात्र संगठन के डॉ. कृष्ण कांत भार्गव ने बताया कि वर्ष- 2019 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में बीएएमएस चिकित्सकों को भी शामिल किया गया था, परंतु इस बार आयुर्वेद चिकित्सकों को बिना किसी कारण बाहर कर दिया गया है। जो कि हम चिकित्सकों के साथ भेदभाव है, जबकि राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र आदि राज्यो में आयुर्वेद चिकित्सकों को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश में करीब 8 साल से आयुर्वेद चिकित्सकों की नियुक्तियां नही हुई है। यही नहीं आयुर्वेद चिकित्सकों के सामने बेरोजगार की समस्या बनी हुई है।  

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 से 19 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां

आयुर्वेद छात्र संगठन ने स्वास्थय मंत्री प्रभुराम चौधरी को ज्ञापन देकर माँग करते हुए कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती का विज्ञापन जारी कर परीक्षा का आयोजन कराया गया है। जिसमें अनिवार्य योग्यता बीएससी नर्सिंग मांगी गई है। जिस पर आयुर्वेद छात्र संगठन को आपत्ति जताता है। ज्ञापन सौंपने वालों में आयुर्वेद छात्र संगठन से डॉ. कृष्ण कांत भार्गव,  डॉ. अतुल प्रजापति, डॉ. शिवाजी भदौरिया, डॉ. अभिषेक बैरागी, डॉ. राकेश गौर मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है