Woolen Clothes: सर्दियों से बचने के लिए इस तरह से पहने गर्म कपड़े, शरीर में नहीं होगी खुजली, ऐसे करें इनका रख-रखाव

By अनन्या मिश्रा | Feb 22, 2024

सर्दियों में ठंडक से बचने के लिए व्यक्ति कई लेयर कपड़े पहनता है। वहीं सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों में जैसे स्वेटर, जैकेट, शॉल आदि पहना जाता है। इस मौसम में ऊनी कपड़े इसलिए पहने जाते हैं। ताकि बाहर की ठंड हमारे शरीर तक न पहुंचे। वहीं शरीर की गर्मी बाहर न जा सके। वहीं अगर आप गर्मियों में ऊनी कपड़े पहनते हैं, तो शरीर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाएगी, जिसके कारण आपको और भी गर्मी लगेगी। 


ऐसे पहनें ऊनी कपड़े

सर्दियों में ऊनी कपड़े शरीर की गर्मी को बाहर नहीं जाने देते हैं, जिससे शरीर का टेंपरेचर सामान्य रहता है।

ऊनी कपड़े पहनने से शरीर में खुजली होती है, इसलिए कॉटन का कपड़ा पहनने के बाद ऊनी कपड़े पहनने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Raw Banana Powder: बोरिंग खाने को टेस्टी बनाने के लिए करें इस पाउडर का इस्तेमाल, उंगलियां चाट जाएंगे मेहमान

ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल

ऊनी कपड़ों को उतारने के बाद इनको नमी वाली जगह पर रखने से बचना चाहिए। वहीं इनको बाथरुम में नहीं रखना चाहिए।

ऊनी कपड़ों को हवादार जगहों पर रखना चाहिए। इससे ऊनी कपड़ों में फंगस और बदबू नहीं आएगी।

इन कपड़ों को धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।

क्योंकि लिक्विड डिटर्जेंट में सॉफ्ट केमिकल होता है, तो ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल माना जाता है।

डिटर्जेंट पाउडर से ऊनी कपड़ों को नहीं धोना चाहिए। वहीं इसको ब्रश या हाथ से साफ करना चाहिए।


ऊनी कपड़ों को दिखाएं धूप

ठंड में नमी होने के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लग सकती है। जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है।

ऊनी कपड़ों को फंगस और बदबू से बचाने के लिए इनको बीच-बीच में धूप दिखाना चाहिए।

बहुत गरम पानी में ऊनी कपड़ों को धोने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे कपड़े सिकुड़ सकते हैं या उनमें रोएं निकल सकते हैं।

गर्म कपड़ों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। अधिक गंदा होने पर हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।


ऊनी कपड़ों पर दाग लगना

ऊनी कपड़ों में चाय या सब्जी आदि का दाग लगने पर स्पिरिट वाले गुनगुने पानी से धोना चाहिए।

पहले पानी को हल्का गुनगुना कर लें फिर उसमें थोड़ा सा स्पिरिट मिला लें। इसके बाद ऊनी कपड़ों को धोना चाहिए।


ऐसे करें प्रेस

ऊनी कपड़ों को स्टीम ऑयरन से प्रेस करना चाहिए। वहीं सामान्य ऑयरन के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

यदि आपके पास स्टीम ऑयरन नहीं है, तो ऊनी कपड़े पर पहले कॉटन का कपड़ा रखें फिर सामान्य ऑयरन का इस्तेमाल करें।


ऐसे करें स्टोर

ऊनी कपड़ों को जिस भी बॉक्स या बैग में रख रहे हैं, पहले उसको धूप दिखाएं और फिर उसमें ऊनी कपड़े स्टोर करके रखें।

ऊनी कपड़ों को स्टोर करने के लिए एक बॉक्स में नीम की सूखी पत्तियां बिछाकर उस पर पेपर बिछाएं। फिर उस पेपर के ऊपर ऊनी कपड़े रखें। इसे वूलेन कपड़ों में नमी नहीं रहेगी।

प्रमुख खबरें

टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अपने पार्टनर से हुईं अलग, मां बनने के 18 महीने बाद लिया बड़ा फैसला

Health Tips: शुगर बढ़ना सेहत के लिए होता है नुकसानदायक, जानिए लक्षण और कंट्रोल का तरीका

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी वाहनों के लिए FASTags अनिवार्य, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सैम कोंस्टास को कहा SLOGGER, युवा खिलाड़ी को लेकर कर दिया ये दावा