Australian PM ने गुजरात में खेली होली, साबरमती आश्रम का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2023

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम की यात्रा के दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की अपनी पहली यात्रा के पहले दिन राजभवन में होली खेली। चार दिवसीय भारत यात्रा पर आये अल्बनीस का गुजरात के मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में होली के मौके पर अल्बनीस के चेहरे पर रंग लगाकर उनका स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: Odisha: पुरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 40 दुकानें खाक, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

ऑस्ट्रेलियाई नेता ने ट्विटर पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, भारत के अहमदाबाद में होली मनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का होली का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका विश्वास क्या है या आप कहां से आए हैं - जो चीज हमें एकजुट करती है हम उसे महत्व देते हैं और जश्न मनाते हैं।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा