भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी नेताओं द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए : Pankaja Munde

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2024

जालना। भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रदर्शनकारी लक्ष्मण हेक और नवनाथ वाघमारे द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का गंभीरता से समाधान करे। हेक और वाघमारे पिछले पांच दिनों से यहां भूख हड़ताल पर हैं। विभिन्न ओबीसी संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने मराठों को कुनबी प्रमाण पत्र देने के संबंध में ऋषि सोयारे (रक्त संबंधियों) से संबंधित सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है ताकि समुदाय के सदस्यों को आरक्षण का लाभ मिल सके। 


सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुंडे ने प्रदर्शनकारियों के साथ असमान व्यवहार पर चिंता व्यक्त की और सरकार से सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने का आग्रह किया। हेक और वाघमरे के बिगड़ते स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हुए मुंडे ने कहा, सरकार को प्रदर्शनकारियों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए। हर किसी को अपनी बात कहने और उचित व्यवहार करने का अधिकार है। हेक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मनोज जरांगे को तरजीह दे रही है जो मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों की उपेक्षा कर रही है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल