Attack on mining officials: सुशील मोदी बोले- बिहार में लालू और बालू का रिश्ता अटूट, नीतीश ने बिल्ली को सौंपी दूध की रखवाली

By अंकित सिंह | Apr 19, 2023

हाल में ही बिहार की राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड में बालू खनन माफिया के गुर्गों द्वारा महिला खनन निरीक्षक सहित खनन विभाग के तीन अधिकारियों पर हमले का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान हमलावर गालियां भी दे रहे थे। इसी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू और बालू का रिश्ता अटूट है, इसलिए राजद के सत्ता में आते ही बालू माफिया का दुस्साहस बढ़ जाता है और इसी का परिणाम है कि महिला अधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खनन विभाग लालू प्रसाद की पार्टी को सौंप कर बिल्ली को दूध की रखवाली देने-जैसा फैसला किया है।

 

इसे भी पढ़ें: वाजपेयी से मोदी, मुलायम से योगी तक: इफ्तार पार्टियों की बदलती राजनीति, अब क्यों फीकी पड़ी इसकी चमक


मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव को राजद ने चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। दूसरे बालू माफिया राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं सुभाष यादव और अरुण यादव ने राबड़ी देवी के 8 फ्लैट एक ही दिन में 5 करोड़ 28 लाख में खरीदे थे। बालू माफिया राजद की पोलिटिकल फंडिंग करता है। मोदी ने कहा कि पिछले छह माह पुलिस पर बालू माफिया के हमले के एक दर्जन से ज्यादा घटनाएँ हुईं। बिहटा-मनेर-विक्रम इलाके में राजनीतिक संरक्षण-प्राप्त बालू माफिया के हमले की एक घटना में 1000 राउंड गोलियां चली थीं।

 

इसे भी पढ़ें: Tejashwi पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, बोले- उन्हें अपने कार्यालय में अतीक अहमद की तस्वीरें लगा देनी चाहिए


भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार में बालू माफिया पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए अवैध खनन बढ रहा है और राजस्व वसूली घट रही है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार खनन विभाग में फर्जी चालान से स्कूटर, कार, एंबुलेंस में बालू की ढुलाई से विभाग को 355 करोड़ रुपया का नुकसान हुआ। साथ ही वर्ष 22-23 में अवैध खनन के कारण राजस्व में लक्ष्य से 500 करोड़ रुपया कम संग्रह हुआ। मोदी ने कहा कि जब राजद विधायक के चहेते खनन विभाग के पटना कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे हैं, तब विभाग अपना काम कैसे कर सकता है? ऐसी घटनाएँ संगठित अपराध से मुख्यमंत्री के समझौता कर लेने का सबूत हैं।

प्रमुख खबरें

Yoga Tips: पैरों या उंगलियों की नस चढ़ने पर करें इन योगासन का अभ्यास, जल्द मिलेगी राहत

अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

Chai Par Sameeksha: Arvind Kejriwal की नीतियों ने Delhi को नुकसान पहुँचाया या फायदा कराया

तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान! BJP बोली- राष्ट्र और संविधान विरोधी है DMK सरकार