By अभिनय आकाश | Jan 02, 2025
न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों को गोली लगने की खबर है। कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार, अमाजुरा कार्यक्रम के पास गोलीबारी हुई। तीन घायल इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में जाने में कामयाब रहे, जबकि अन्य को भी स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया। घटना रात करीब 11:20 बजे हुई जब नाइट क्लब के पास बंदूक की आवाजें सुनी गईं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने अभी तक घटना का कोई विवरण जारी नहीं किया है।
पत्रकारों और स्थानीय लोगों की ओर से आ रहे कुछ सोशल मीडिया पोस्ट क्लब के पास बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी का संकेत देते हैं। इस बीच, अमेरिका से आने वाली एक और चौंकाने वाली घटना में अधिकारियों और सोशल मीडिया पर वीडियो के अनुसार, बुधवार देर शाम लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया और आग की लपटें उठने लगीं।
अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इससे पहले बीते दिन तड़के नए साल के स्वागत का जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया जब एक व्यक्ति ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ के निकट हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है और अधिकारी इस मामले में संदिग्ध तथा इस्लामिक स्टेट के बीच संभावित जुड़ाव की जांच कर रहे हैं।