बाढ़ से निपटने के लिए असम के पास पर्याप्त निधि है : हिमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उनकी सरकार के पास पर्याप्त निधि है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जरूरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास स्थिति से निपटने के लिए 1,300 करोड़ रुपये का केंद्रीय कोष है। उन्होंने कहा, सभी मानदंडों का पालन करते हुए हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमें जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।

शर्मा ने कहा कि अगर अब बारिश नहीं हुई तो इस वर्ष दूसरी बार आई बाढ़ से हालात इस सप्ताह के भीतर ठीक होने की संभावना है लेकिन अतीत में ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर जुलाई में बारिश होती है। उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान