असम BJP के विधायक शिलादित्य देव छोड़ रहे हैं पार्टी, नेताओं पर लगाया गुटबाजी का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

गुवाहाटी। असम भाजपा के विधायक शिलादित्य देव ने रविवार को उपेक्षा और नेताओं पर गुटबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी छोड़ देंगे लेकिन स्पष्ट किया कि वह किसी और दल में नहीं जायेंगे। उन्होंने होजाई में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अगले साल विधानसभा चुनाव तक बतौर विधायक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वह विभिन्न मुद्दों पर आपत्तिजनक बयान देकर बराबर सुर्खियों में रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: असम में कोरोना के मामले बढ़ कर 15,536 हुए, अब तक कुल 36 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 30 सालों से भाजपा में हूं। लेकिन आजकल हम जैसे लोगों का कोई महत्व नहीं है। कोई नहीं कह सकता कि मुझे मंत्री बनाये जाने के लिए मैंने कभी लामबंदी की। मैंने 17 सालों तक दिल्ली में काम किया और मंत्रालय में भी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन आज स्थिति पैदा की जा रही है कि हमें (राजनीतिक रूप से) समाप्त कर दिया जाए। ऐसे में बेहतर है कि मैं अपनी प्रतिष्ठा के साथ चला जाऊं। अपने शुभेच्छुओं के साथ विचार-विमर्श के बाद मैं 14 जुलाई से भाजपा से सेवानिवृत्त हो जाऊंगा लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।

प्रमुख खबरें

Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को दिखाया था तरक्की का रास्ता, PM Modi ने जताया दुख

विराट कोहली के समर्थन में उतरे केविल पीटरसन, कहा- उसके बिना गेम बोरिंग लगेगा

Bollywood Wrap Up | टीवी एक्ट्रेस Srishty Rode अस्पताल में हुईं भर्ती, हसीना को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देख चौंके फैंस

Manmohan Singh Networth| अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं मनमोहन सिंह, देखें यहां