By Kusum | Dec 27, 2024
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली किसी ना किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी अपने प्रदर्शन से ज्यादा विवादों में बने हुए हैं। कोहली ने जारी सीरीज में शतक लगाया है लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर वह लगातार विकेट गंवा रहे हैं। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी गलत चीजें चल रही हैं जिसे लेकर इरफान पठान और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन कोहली के सपोर्ट में उतर आए हैं।
बता दें कि, मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था और इस वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। शुक्रवार को पवेलियन लौटते हुए दर्शकों ने हूटिंग की। जिससे कोहली चिढ़ गए और जवाब देने का मन बना लिया था। लेकिन फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए।
केविन पीटरसन ने एक्स पर लिखा कि, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में थिएटर बना रहे हैं। आगे बढ़ो। सोचिए शोमैन के बिना कितना बोरिंग होगा ये। और अपने करियर के दौरान उसने अपने रन से सब कुछ हासिल किया है। जो उसने हासिल किया है उसके एक चौथाई में ही कई लोग अपने सफल इंटरनेशनल करियर को खत्म कर लेंगे।