Asad Encounter: ADG प्रशांत कुमार ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी, बोले- माफियाओं के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति

By अंकित सिंह | Apr 13, 2023

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर झांसी में हुआ। असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा था जो कि पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने असद एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है। प्रशांत कुमार ने कहा कि दोपहर 12:30 से लेकर 1:00 के बीच एनकाउंटर हुआ है। असद के अलावा उसका शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनों के पास विदेशी हथियार थे। दोनों के काफिले पर हमले के पहले से इनपुट थे। दोनों को गोलियां चलाते सभी ने देखा। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: CM Nitish को गिरिराज की नसीहत, कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ से लेनी चाहिए सीख


उत्तर प्रदेश के एडीजी ने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि आरोपी अतीक और अशरफ को भागने में मदद करने के लिए मामले (उमेश पाल हत्याकांड) में उन्हें वापस यूपी ला रहे पुलिस के काफिले पर हमला हो सकता है। इस सूचना के मद्देनजर सिविल पुलिस और विशेष बलों की टीमों को तैनात किया गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि माफिया के खिलाफ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इस नीति का परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Umesh Pal murder case: 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया अतीक अहमद, कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा


उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।” कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात

Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना डेंटिंग की अफवाहों को मिली हवा, कपल की लंच डेट की तस्वीरे लीक हुईं

IPL 2025: उम्मीद से कम में बिके KL Rahul, दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में अपने खेमे में किया शामिल