By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2021
पुणे। केंद्र के विशेषज्ञों का एक दल पुणे जा सकता है जहां हाल में महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि पिछले शुक्रवार को पुरंदर तहसील में बेलसर गांव की 50 वर्षीय एक महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला था।मरीज पूरी तरह ठीक हो गई है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवते ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद दिल्ली से विशेषज्ञों का एक दल महाराष्ट्र आएगा।