भारत में 7 से 8 प्रतिशत वृद्धि का मानक स्थापित: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वृहद आर्थिक बुनियादी कारकों में सुधार के बल पर भारत ने खुद के लिये मोटे तौर पर 7-8 प्रतिशत वृद्धि का मानक स्थापित कर लिया है। यहां एक व्याख्यान में वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भारत ने खुद के लिये सामान्य तौर पर 7 से 8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का मानक तय कर लिया है। यदि इसमें सुस्ती आती है तो यह 7 प्रतिशत के आसपास रहती है और यदि इसकी रफ्तार बढ़ती है तो यह 8 प्रतिशत के आसपास तक पहुंच जाती है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिहाज से यह 2,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के करीब है।’’

उन्होंने कहा कि भारत दो अंकीय मुद्रास्फीति के पुराने दौर से आगे निकल चुका है। जेटली ने कहा, ‘‘हमने सांविधिक रूप से चार प्रतिशत का लक्ष्य तय किया है। हमने अपने चालू खाते के घाटे को नियंत्रण में रखा है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने राजकोषीय घाटे को नीचे लाने की दृष्टि से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’’ जेटली ने कहा, ‘‘इन सब चीजों से भारत एक ऐसी स्थिति के नजदीक पहुंच रहा है जहां देश जो कमाता है उसे खर्च कर सकता है और कुछ हद तक कर्ज कम लेने की जरूरत पड़ती है।’’

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में एक बड़ी चुनौती जो अभी कायम है और उसकी वजह से हमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने में मुश्किलें आ रही है, और वह यह है कि हमारा समाज मोटे तौर पर कर अनुपालन नहीं करने वाला समाज है।’’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि देश के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को अगले पांच साल में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।

भारत ने 2007 से 2017 के दौरान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर 60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हाल के समय में सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2017-18 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल