अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के किया क्वालिफाई, लियोनल मेसी खेलेंगे! जानें कोच ने क्या कहा?

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 27, 2025

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के किया क्वालिफाई, लियोनल मेसी खेलेंगे! जानें कोच ने क्या कहा?

फीफा वर्ल्ड कप 2026 की  मेजबानी कनाडा, यूनाइटेड स्टेट और मैक्सिको को मिली है। पिछली बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने जीता था और तब इस टाइटल को दिलाने में लियोनल मेसी का अहम रोल रहा था। उन्होंने तब कुल 7 गोल किए और अर्जेंटीना के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। वह अभी तक पांच फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वह आगामी फीफा वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। उनकी उम्र अभी 27 साल है और अगले साल तक वह 38 साल के हो जाएंगे। 

अर्जेंटीना ये साबित कर रहा है। अगर स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी किसी भी कारण से 2026 वर्ल्ड कप में  नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो भी वह जीत सकता है। अर्जेंटीना ने अगले साल होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कोलोनी ने कहा कि हम देखेंगे कि क्या होता है, अभी बहुत समय है। हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो हम पूरे साल एक हीबात के बारे में बोलते रहेंगे। हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, हम देखेंगे। वह जब चाहे तब फैसला करेगा। 

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के कुछ घंटों बाद अर्जेंटीना ने ब्राजील को वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में अब तक की सबसे बुरी 1-4 से शिकस्त दी। अर्जेंटीना नेकुछ दिन पहले उरुग्वे को 1-0 से हराया था। इन दोनों ही मैच में लियोनल मेसी नहीं खेले थे। आठ बार के बेलोन डिओर विजेता मेसी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए थे।  

प्रमुख खबरें

अपने खिलाफ उठी आवाज नहीं आई पसंद, अब गाजा के ही लोगों को मारने लगा हमास, 6 लोगों उतारा मौत के घाट

अपने खिलाफ उठी आवाज नहीं आई पसंद, अब गाजा के ही लोगों को मारने लगा हमास, 6 लोगों उतारा मौत के घाट

Flowers Valleys: धरती पर देखना चाहते हैं स्वर्ग तो पार्टनर के साथ करें इन फूलों की घाटियों का दीदार, हर पल होगा यादगार

Ex Girlfriend की मौत के एक महीने बाद मीडिया के सामने आंसू बहा रहा ये एक्टर, नाबालिक लड़की के साथ एक साल किया कांड, फिर छोड़ा?

मध्य प्रदेश में स्थित है मां के प्राचीन मंदिर और शक्तिपीठ, श्रृद्धालुओं का लगा रहता है तांता, महाभारत से भी जुड़ा है इतिहास