Flowers Valleys: धरती पर देखना चाहते हैं स्वर्ग तो पार्टनर के साथ करें इन फूलों की घाटियों का दीदार, हर पल होगा यादगार

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 31, 2025

Flowers Valleys: धरती पर देखना चाहते हैं स्वर्ग तो पार्टनर के साथ करें इन फूलों की घाटियों का दीदार, हर पल होगा यादगार

घूमने के शौकीन लोग अक्सर नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। लोग ऐसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, जहां पर जाते ही वह सारी टेंशन और थकान दूर हो जाए और वहां के नजारों में गुम हो जाएं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह पर जाने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर जाकर आपको लगेगा जैसे आप जन्नत में आ गए हों।


फेमस फूलों की घाटी

अगर आप भी स्वर्ग का दीदार करना चाहते हैं, तो आको उत्तराखंड में फेमस फूलों की घाटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको यहां पर 300 से ज्यादा प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। इस जगह पर जाकर आप सारी टेंशन और थकान भूल जाएंगे। आपने ऐसा नजारा पूरे भारत में कहीं नहीं देखा होगा। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट भी करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ की असल खूबसूरती से रुबरू होने के लिए पहुंचे सरगुजा, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है ये जगह


फूलों की घाटी उत्तराखंड

यहां पर सबसे अच्छा समय मानसून और सर्दी का होता है। यहां आने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप वापस ही न जाएं। फूलों की घाटी का नजारा देखने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 150 रुपए देना होगा। टूरिस्ट के लिए फूलों की घाटी 01 जून से खोल दिया जाता है और 31 अक्तूबर को बंद कर दिया जाएगा।


शिमला की फूल की घाटियां

उत्तराखंड के अलावा आप हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी फूलों की घाटियों का दीदार कर सकते हैं। आपको यहां पर गुलाब के बगीचे, ट्यूलिप गार्डन जैसी कई शानदार जगहों पर घूम सकते हैं। वहीं आप पार्टनर के साथ रोमांटिक और हसीन पल बिताने के लिए दार्जलिंग भी आ सकते हैं।


ट्रैकिंग

आप यहां पर फूलों के बगीचे देखन के अलावा अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर फूलों के बगीचों में आपको आर्किड, रोडोडेंड्रोन और अन्य कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे। 


कैंपिंग

आप चाहें तो पार्टनर के साथ प्रकृति के बीच रात रह सकते हैं। इसके लिए आप कैपिंग कर सकते हैं। तारों सितारों से भरे आसमान के नीचे फूलों की चादर में पार्टनर के साथ बिताई गई रात आपको हमेशा याद रहेगी।

प्रमुख खबरें

देश में यूरोपीय मानक की बसें चलेंगी, ‘हथौड़ेछाप’ बसें नहीं: गडकरी

Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर और मोहनलाल की एल2 एम्पुरान का कलेक्शन अब तक कितना पहुंचा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पाथर प्रतिमा विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

अल्पसंख्यकों के लिए दुनिया में भारत से सुरक्षित कोई जगह नहीं: रीजीजू