Sugar Scrub: शाम की चाय के बाद फेस पर लगाएं ये खास स्क्रब, लोग देखते रह जाएंगे निखार

By अनन्या मिश्रा | Sep 21, 2024

अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि दिन भर के कामों के बाद शाम तक फेस की चमक फीकी पड़ जाती है। शाम आते-आते फेस पर 12 बज जाते हैं और ऐसा लगता है हफ्तों से नींद पूरी न हुई हो। लेकिन अगर आप सुबह से लेकर शाम तक फेस की चमक बरकरार रखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक खास पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिनभर की थकान को दूर कर आपके फेस पर कमाल का निखार लाने में सहायता करेगा।


आप इस खास पाउडर को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। शाम की चाय पीने के बाद आप इस पाउडर को फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में जब आप इसके इस्तेमाल के बाद आप बाहर घूमने या फिर इवनिंग वॉक पर जाती हैं, तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा। तो आइए जानते इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में...


चीनी का बूरा

यह कोई और पाउडर नहीं बल्कि चीनी का बूरा है, जो खाने में मिठास लाने का काम करता है। फेस पर चीनी का बूरा इस्तेमाल करने से फेस को तमाम फायदे मिलते हैं। चीनी हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है और चेहरे पर निखार लाने का काम करती है। आइए जानते हैं चीनी के बुरादे को फेस पर कैसे इस्तेमाल किया जाता है।


इस्तेमाल करने के फायदे

फेस पर चीनी का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में सहायता मिलती है।

फेस पर चीनी का स्क्रब करने के 5 मिनट बाद फेस धोने से फेस पर हीरे जैसा निखार मिलता है।

यह एक नेचुरल रेमेडी है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

फेस के दाग-धब्बों को ठीक करने और एजिंग साइन को कम करने के लिए चीनी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

अगर आप अपने फेस पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं, तो आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चीनी स्किन को गहराई से साफ कर रंगत को बढ़ाने का काम करती है।


स्क्रब

अगर आपके नाक और ठुड्डी के पास ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हैं। या फिर डेड स्किन जमा हो गई है, तो चीनी के बूरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसको दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला तरीका कि आप चीनी के बूरे से फेस पर हाथों को गीला कर हल्के-हल्के स्क्रब कर सकती हैं। 


दूसरा तरीका है कि आप 1 चम्मच चीनी के बूरा में 1 चम्मच शहद मिक्स कर दें। फिर फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह तरीका आपके फेस के सारे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को निकाल देगा।


दही और नींबू के साथ

अगर आपके फेस पर दाग-धब्बे हैं, तो इन्हें कम करने के लिए 1 चम्मच दही में आधा चम्मच चीनी का बूरा और आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर फेस पर अप्लाई करें। यह आपके फेस को ठंडक देने के साथ एक्ने से भी राहत दिलाने में आपकी मदद करेगा। आप सप्ताह में दो से तीन बार इस नुस्खे को अपना सकती हैं। यह नुस्खा फेस पर ग्लो लाने में मदद करता है।


नारियल के तेल से मसाज

अगर आप भी नारियल तेल से अपने फेस की मसाज करते हैं, तो यह आपकी स्किन टोन को मेंटेन करने के साथ फेस मसल को एक्टिवेट करता है। वहीं जैतून का तेल भी फेस पर ग्लो लाने का काम करता है। इसके लिए आधा चम्मच चीनी के बूरा में 1 चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर इसे फेस पर अप्लाई करें। यह आपके चेहरे की सारी गंदगी को निकाल देगा और आपके फेस को खूबसूरत निखार देने में मदद करेगा।

प्रमुख खबरें

‘एक देश, एक चुनाव’का विचार खतरनाक : कमल हासन

भिवंडी में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव के सिलसिले में चार अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज

Weekly Love Horoscope From 23 To 29 September 2024 | 2 राशियों के रिश्ते में परेशानियां! पार्टनर के व्यवहार से मानसिक तनाव | साप्ताहिक प्रेम राशिफल

Shirdi क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में Uddhav Thackeray का दिया साथ, अब विधानसभा चुनाव में होगी परीक्षा