AIBE 19 Registration: ऑल इंडिया बार एग्जाम का आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई, परीक्षा नवंबर में होगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 04, 2024

ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 देने वाले सभी लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरु कर दी गई है।  जो उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं वे सभी लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जरुर विजिट करें। बता दें कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर एवं फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2024 तय की गई है। 

पात्रता और मापदंड

AIBE 19 की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक ( 3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना चाहिए। जनरल , ओबीसी कैंडिडेट्स  के लिए पासिंग पर्सेंटेज 45% एवं एससी/ एसटी के लिए 40 वर्ष तय है। इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

- रजिट्रेशन के लिए आप ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 का फॉर्म भरने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करना है।

- होम पेज पर आपको Registration link AIBE-XIX लिंक पर क्लिक करना है। 

- फिर आप न्यू एप्लिकेंट? Registration Here पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।

- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।

- आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रुप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इस तारीख को होगा एग्जाम

बता दें कि, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आवेदन शुरु होने के बाद एग्जाम की घोषणा होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का अयोजन 24 नवंबर 2024 से किया जाएगा।  एडमिट कार्ड 18 नवंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी