AP Dhillon Residence Firing: कनाडा के वैंकूवर में मशहूर पंजाबी गायक के घर के बाहर एक व्यक्ति ने की गोलीबारी, वीडियो सामने आया

By रेनू तिवारी | Sep 02, 2024

सोमवार, 1 सितंबर, 2024 को कनाडा के वैंकूवर में विक्टोरिया द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की गई। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित गोलीबारी की घटना को कैद किया गया है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

 

इसे भी पढ़ें: GOAT Advance Booking | थलपति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग की


इंडिया टुडे के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संदेश में दावा किया गया है कि 1 सितंबर की रात को एक गिरोह ने कनाडा में दो स्थानों- विक्टोरिया द्वीप और वुडब्रिज, टोरंटो में गोलीबारी की। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ढिल्लों को धमकी भी दी है, जिसमें अभिनेता सलमान खान के साथ उनके संबंधों का हवाला दिया गया है, और उन्हें चेतावनी दी है कि वे "अपनी सीमा में रहें, अन्यथा उन्हें "कुत्ते की मौत" मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Sidharth Shukla अपनी विचारों से थे बेहद स्पष्ट, भीड़ से विपरीत जाने से कभी नहीं डरे, तीसरी पुण्यतिथि पर जानें एक्टर की अनसुनी कहानी


संदेश में लिखा है, "राम राम जी सारे भाइयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में 2 जगह पर फायरिंग हो रही है..विक्टोरिया आइलैंड (बी.सी.) और वुडब्रिज टोरंटो। दोनो की जिमवारी में रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई समूह) लेता हूं। विक्टोरिया आइलैंड आला घर ए.पी ढिल्लों का है..ये नचार बड़ी फीलिंग ले रया है सलमान खान को गाने में लेके.तेरे घर पे ऐ थे फ्र हां तो गाता बाहर और दिखता अपना एक्शन केआरके.इस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो हो हम असल में जी थे वो लाइफ.अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।''


प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी