By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2019
डेट्रोएट। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने रोकेट मोर्टगेज क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की। उन्होंने बोगी फ्री दौर खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने PGA चैम्पियनशिप में की खराब शुरूआत
नेट लैशले ने नौ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाये हैं। निक वाटने और रेयान आर्मर उनसे एक शाट पीछे हैं।