Anil Vij का विपक्ष पर तंज, सबका DNA एक, जो पाकिस्तान-चीन बोलता है, वही हमारे विपक्ष के लोग भी बोलते हैं

By अंकित सिंह | Dec 20, 2022

भाजपा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से दिए गए बयान पर बवाल लगातार जारी है। संसद से लेकर सड़क तक भाजपा जबरदस्त तरीके से कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है। आज संसद में भी खड़गे के बयान पर जबरदस्त तरीके से बवाल देखने को मिला। भाजपा लगातार खड़गे से माफी की मांग कर रही है। इन सबके बीच हरियाणा के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पर निशाना साधा है। अनिल विज ने साफ तौर पर कहा है कि इन सभी का डीएनए एक ही है। जो पाकिस्तान और चीन बोलता है वही हमारे विपक्ष के लोग भी बोलते हैं। दरअसल, खड़गे ने भाजपा को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया था। इसके बाद भाजपा जबरदस्त तरीके से उन पर हमलावर है। 

 

इसे भी पढ़ें: Kharge के बयान पर जी किशन रेड्डी बोले- परिवार के लिए काम करती है कांग्रेस, आजादी के बाद जनसंघ के अध्यक्ष ने दिया बलिदान


अपने बयान में अनिल विज ने कहा कि बिलावल भुट्टो, (मल्लिकार्जुन) खड़गे राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अधिकतर नेता एक ही सोच के लोग हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इन सब का DNA एक ही है और जो पाकिस्तान, चीन बोलता है वही हमारे विपक्ष के लोग बोलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर भी अपनी बात रखी। विज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (हरियाणा) आए और उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग ने उनसे उनके कार्यक्रम की सूची मांगी है। हमने सुरक्षा व्यवस्था जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: China मुद्दे पर Parliament में हंगामा, Kharge-Owaisi ने प्रधानमंत्री पर किया हमला, BJP का पलटवार


मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था

अलवर में एक सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुर्बानी दे दी और पूछा “हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी है, तुम (भाजपा) ने क्या किया? आपके घर देश के लिये कोई कुत्ता भी मरा है?.. क्या किसी ने कुर्बानी दी है? नहीं। लेकिन फिर भी वे देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को इस तरीके से खत्म कर रहे हैं.. कभी कातिल बदलते हैं... कभी खंजर बदलता है.. ये लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत

फडणवीस ने नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की

जीत के जश्न के दौरान आग में झुलसे नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को 36 सीट पर हराया