कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2024

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित कार (एसयूवी) सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि जिले के सुल्तानपुर गांव के पास आज शाम एक अनियंत्रित कार धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान बछरावां के शीतल का पुरवा निवासी धुन्नीलाल (उम्र 40 वर्ष) पुत्र अहरवादीन, उसरहा का पुरवा निवासी निर्मला (उम्र 40 वर्ष) पत्नी रामसेवक, महराजगंज थाना क्षेत्र के डीह निवासी रमेश (48 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आठ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें सेगंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी