Andhra Pradesh सरकार ‘वित्तीय बाधाओं’ के कारण दो महीने बाद बजट पेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार दो महीने बाद बजट पेश करेगी क्योंकि ‘‘वित्तीय बाधाओं’’ के कारण वह फिलहाल बजट पेश करने की स्थिति में नहीं है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा के पहले सत्र की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के बजट पर फैसले के संबंध में जानकारी दी। नायडू ने कहा, ‘‘वित्तीय बाधाओं के कारण हम अभी बजट पेश नहीं कर पा रहे हैं। हमने इसे दो महीने बाद पेश करने का फैसला किया है।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya