Amul के चेयरमैन शामलभाई पटेल को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के बोर्ड बनाया गया सदस्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2023

नयी दिल्ली। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष शामलभाई पटेल को नवगठित राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करती है। एनसीईएल के बार्ड की पहली वार्षिक आम बैठक यहां आयोजित की गई। जीसीएमएमएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बोर्ड में पटेल के नामांकन का समर्थन राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह और इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने किया। बयान के अनुसार, ‘‘ शामलभाई पटेल को सर्वसम्मति से नवगठित राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्यीय सहकारी समिति के बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को लेकर आशावादी: फॉक्सकॉन चेयरमैन

पटेल साबरकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के चेयरमैन हैं और जीसीएमएमएफ के चेयरमैंन के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी में बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के तहत छोटी सहकारी समितियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एनसीईएल की स्थापना को मंजूरी दी थी। पटेल ने बताया कि पीएसीएस, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के महासंघ, बहु-राज्यीय सहकारी समितियां और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सहित प्राथमिक से राष्ट्रीय स्तर की सहकारी समितियां एनसीईएल का सदस्य बन सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स